हल्द्वानी:सरकारी नौकरी के नाम पर महिला से ₹500000 की ठगी
हल्द्वानी : हल्द्वानी के रहने वाली एक महिला ने एक व्यक्ति पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ₹500000 हड़पने का आरोप लगाया है पूरे मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ईकोटाउन निवासी महिला ने तहरीर देते हुए कहा है कि उनके मकान चारू चन्द जौशी नाम के एक व्यक्ति को पिछले साल Feb 2021 को किराएं मे दिया था । जिसके द्वारा अपने को प्राशासनिक अधिकारी बताया गया उसने कहा की यदि आप को सरकारी नौकरी चाहिए तो मैं आपकी नौकरी Base Hospital Haldwani में लगा देगा आरोपी ने कहा कि अधिकारियो में अच्छी पकड़ है यदि आप मुझे 5 लाख रुपये दोगे तो मैं तुम्हारे लिए नौकरी की बात करता हूं ।
उसके बातो मे आकर चारू चन्द्र जोशी को ₹500000 दे दिया । उसके उपरान्त इसके द्वारा ना ही मेरी सरकारी नौकरी लगाई और न ही मेरे पैसे वापस लौटाए । जो की 5 लाख रुपये मेरे द्वारा चारू चन्द्र जोशी को दिये गये थे । उक्त व्यक्ति द्वारा धोखा देकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर मेरे पैसे हड़प लिए । पीड़िता को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुआ है जिसके बाद उसने पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें