हल्द्वानी:कक्षा 8 के छात्रा से जंगल मे हैवानियत करने वाला दो बच्चों का पिता पंहुचा सलाखों के पीछे

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: मंगलवार को लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कक्षा 8 की पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ जंगल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले 40 वर्षीय शादीशुदा दो बच्चों के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी वन विभाग में दैनिक श्रमिक कर्मचारी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जिसके बाद न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेजा गया है.


वरिष्ठ उप निरीक्षक लालकुआं कोतवाली हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपित का नाम देवेंद्र सिंह उर्फ देबू है जो गौलापार बौड़खत्ता क्षेत्र का ही निवासी है. वन विभाग में दैनिक श्रमिक के तौर पर डौली रेंज में कार्यरत है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:'प्रेमी जोड़े' को कमरे में बंदकर गायब हुई पड़ोसन, अंदर का नजारा देख पिता के उड़े होश


इधर पुलिस ने पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर देवेंद्र के खिलाफ 376, 323, 504, 506 और पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.


गौरतलब हैं कि बिंदुखत्ता से लगे गौला नदी के पार एक गांव में आठवीं की नाबालिक छात्रा के साथ गांव के ही एक शादीशुदा युवक द्वारा मंगलवार को जबरन जंगल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
पीड़ित सरकारी विद्यालय में कक्षा आठवीं की छात्रा है. मंगलवार स्कूल की छुट्टी के बाद तीन छात्राएं घर को जा रही थी मोटरसाइकिल द्वारा आए एक युवक ने उनसे कहा कि वह उन्हें गांव में छोड़ देगा युवक की बातों में आकर तीनों छात्राएं मोटरसाइकिल में बैठ गई गांव पहुंचने पर दो छात्रात्रों का घर पहले आने पर उतर गई था. आरोपी देवेंद्र तीसरी छात्रा को घर पहुंचाने के बजाय जंगल की ओर को ले गया जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया बदहवास हालत में घर पहुंची यात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई जिसके बाद परिजन लालकुआं कोतवाली पहुंचे और घटना की तहरीर कोतवाली लालकुआं में दी इसके बाद पुलिस पूरे मामले में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शादी की खुशियां मातम में बदली ..खाई में गिरी कार 4 की मौत,3 घायल.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें