हल्द्वानी: लालकुआं में होगा उपचुनाव

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : लाल कुआं विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन बिष्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को हराया है । मोहन बिष्ट जिला पंचायत सदस्य रहते हुए कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत को हराया है ऐसे में अब मोहन बिष्ट के विधायक बनने के बाद 6 महीने के भीतर मोहन बिष्ट को जिला पंचायत सदस्य से इस्तीफा देना होगा जहां बरेली रोड जिला पंचायत सदस्य लिए उपचुनाव कराए जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर शराब लेने पहुंचे DM, सेल्समैन ने 20 रुपये ज्यादा लेकर दी बोतल और फिर…देखे-VIDEO


कांगे्रस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रिकार्ड मतों से हराने वाले भाजपा के डा. मोहन सिंह बिष्ट जिला पंचायत सदस्य भी हैं। नियम के मुताबिक अब जिपं सदस्य के पद से उन्हें इस्तीफा देना होगा। छह महीने के अंदर चुनाव प्रक्रिया भी संपन्न हो होगा उपचुनाव
गौरतलब है कि उत्तराखंड मेंं 2019 में पंचायत चुनाव हुए थे। बरेली रोड क्षेत्र से तब जिला पंचायत सदस्य के दावेदार के तौर पर निर्दलीय मैदान में उतरे डा. मोहन सिंह बिष्ट ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। इसके बाद से वह विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए।
दस मार्च को परिणाम पूर्व सीएम व कांग्रेस के लिए बेहद चौंकाने वाले रहे भाजपा उम्मीदवार डा. मोहन बिष्ट को 46527 वोट मिले थे उन्होंने रावत को 17527 वोटों के अंतर से हरा दिया। यही नहीं जिला पंचायत की सीट अब खाली होने की संभावना के बाद जिला पंचायत चुनाव लड़ने के लिए कई दावेदार सामने आने लगे हैं क्योंकि मोहन सिंह बिष्ट विधायक बनने के बाद जिला पंचायत सदस्य का यह सीट खाली हो सकता है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें