हल्द्वानी-मानसिक विक्षिप्त नाबालिग छात्रा से ऑटो चालक ने किया दुष्कर्म, हुआ गिफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली आंशिक रूप से मानसिक विक्षिप्त प्यानो सीखने निकली नाबालिग छात्रा के साथ ऑटो चालक द्वारा कुछ काम करने की घटना सामने आई है.
पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक मो.नदीम को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
बताया जा रहा है कि प्यानो क्लासेस तक छोड़ने के बहाने चलाक उसे ऑटो में बैठाकर सूनसान स्थान पर ले गया जहां उसने घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के माता-पिता की शिकायत पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में घर में संदिग्ध हालात में लगी आग, 11 झुलसे कई की हालत नाजुक, सभी हायर सेंटर रेफर


पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की रोजाना घर से प्यानो सीखने जाती थी. वह मानसिक तौर पर आंशिक विक्षिप्त थी. रविवार को भी वह घर से प्यानो क्लासेस के लिए निकली थी मंगलपड़ाव में एक ऑटो चालक ने उसे बैठा लिया लेकिन प्यानो क्लासेस जाने के बजाय उसे एमबी इंटर कॉलेज के पास लगी नुमाइश तक ले गया जहां एक सूनसान स्थान पर उसके साथ दुष्कर्म घटना को अंजाम दिया,


आरोपी ऑटो चालक नदीम ने पीड़िता को धमकाया और मुंह खोलने पर जान से मार डालने की धमकी दी जिसके बाद वह नाबालिग को वापस मंगलपड़ाव छोड़कर फरार हो गया. लड़की घर पहुंची तो उसने रोते हुए पूरी घटना परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजन लड़की के साथ कोतवाली पहुंचे और लिखित तहरीर दी पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज किया और लड़की के बताए रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में कार गोरी नदी में गिरी एक व्यक्ति की मौत,

सीसीटीवी
फुटेज से आरोपी की पहचान होते ही एक टीम गठित कर रविवार को मंगलपड़ाव चौकी क्षेत्र के घास मंडी इलाके से आरोपी ऑटो चालक को दबोच लिया. कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि आरोपी लाइन नंबर 5 बनभूलपुरा निवासी मो.नदीम है. जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें