हल्द्वानी:मातम में बदली खुशियां: बेटी की डोली से एक दिन पहले पिता की उठी अर्थी,

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: बेटी की डोली उठने से पहले एक पिता की हार्ट अटैक होने से मौत हुई है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का हैं. बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर एक निवासी अनिरुद्ध कुमार की बेटी की 12 दिसंबर कल गुरुवार को बारात आनी थी. पूरे घर में शादी को लेकर खुशी का माहौल था बताया जा रहा है की बारात नगर पंचायत के बारात घर में आनी थी जहां पिता बारात की तैयारी में जुटा हुआ था.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अब यहां चलेगा अतिक्रमण पर बुलडोजर, 15 दिन का दिया समय-VIDEO


बताया जा रहा कि पिता बारात घर में खाने-पीने की समान की व्यवस्था कर रहा था इस दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई आननफानन में परिवार वाले पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने सुशील तिवारी अस्पताल को रेफर कर दिया जहां अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दी.
अनिरुद्ध कुमार की बेटी की बारात शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से आनी है. विवाह की सारी खुशियां अचानक मातम में बदल गई बुधवार की देर शाम नगर के मुक्तिधाम शमशान घाट में अंतिम संस्कार करने के पश्चात परिजनों ने निर्णय लिया कि अब गमगीन माहौल में ही बेटी का विवाह कर उसे विदा कर देंगे.क्योंकि परिवार ने उक्त विवाह की तैयारी में अपना सब कुछ लगा दिया है, इसलिए बिना शोर शराबे के बेटी की शादी करने का परिवार और रिश्तेदारों ने निर्णय लिया है। अनिरुद्ध के कुल पांच बच्चे हैं, जिनमें दो बड़ी बेटियों का पूर्व में ही विवाह हो चुका है जबकि तीसरी बेटी का विवाह 12 दिसंबर को होना है. बताया जा रहा कि मृतक अनिरुद्ध कुमार बाजार में दुकान लगाकर अपने परिवार के आजीविका चलता था. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें