हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर बाइक गहरी खाई में गिरी,कारोबारी की मौत


हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां बाइक के गहरी खाई में गिरने से नैनीताल निवासी व्यापारी की मौत हुई है.
नैनीताल के तल्लीतालनिवासी एक कारोबारी हल्द्वानी से नैनीताल को जाते समय बाइक समेत खाई में गिर गए खाई में गिरने से कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल को हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार तल्लीताल गायत्री निवास नैनीताल निवासी मनमोहन सामंत किसी काम से हल्द्वानी गए थे।
हल्द्वानी से वापसी के दौरान वह बल्दियाखान हनुमान मंदिर से पहले उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। गहरी खाई में गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।उनको गिरता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू किया। लगभग एक घण्टे रेस्क्यू कर 60 फ़ीट गहरी खाई से घायल को निकाला।
एसओ रमेश बोरा ने बताया कि घायल को खाई से निकाल कर। उनके परिजनों को सूचना देकर हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया है।



अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें