नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में सनसनी: जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में कांग्रेस के चार बड़े नेताओं पर FIR

नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में नया मोड़ आया है। अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा दरमवाल की शिकायत पर पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष, विधायक, भुवन कापड़ी व पूर्व विधायक संजीव आर्य पर मुकदमा दर्ज कर दिया है
नैनीताल में 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में नया मोड़ आया है। अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा दरमवाल की शिकायत पर पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृयदेश, भुवन कापड़ी व पूर्व विधायक संजीव आर्य पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।


दीपा दरमवाल ने तल्लीताल में 14 अगस्त को शिकायत करते हुए कहा है कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही हैं। उनके चार सदस्य जिला पंचायत मतदान करने आये थे। लेकिन कुछ अज्ञात लोगों के साथ विधायक यशपाल आर्य, सुमित हृयदेश, भुवन कापड़ी व पूर्व विधायक संजीव आर्य ने उनके साथ मारपीट कर उनको गायब करने का प्रयास किया।
एसओ रमेश बोरा ने बताया कि शिकायत पर 16 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृयदेश, भुवन कापड़ी व पूर्व विधायक संजीव आर्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 62, 115(2), 140 (3) व 191 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें