डीडीहाट जिला बनाओ अभियान में पूर्व सैनिकों ने की आवाज बुलंद
पिथौरागढ़ : डीडीहाट को जिला बनाए जाने को लेकर अब धीरे-धीरे आंदोलन तेज होता जा रहा है । 1 अक्टूबर से जहां आमरण अनशन की शुरुआत होने जा रही है तो वही डीडीहाट जिला बनाओ अभियान में क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने आवाज बुलंद की है। पूर्व सैनिकों ने बैठक कर इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही।
शनिवार को रामलीला मैदान में पूर्व सैनिकों ने सेवानिवृत्त डीजी कुंदन सिंह पांगती की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें कहा गया कि डीडीहाट जिला बनने से क्षेत्र का हो सकता है सालों से लोग जिला बनाने की मांग करते आ रहे हैं ऐसे में सरकार को तुरंत डीडीहाट को जिला बनाए जाने शासनादेश जारी करनी चाहिए
पूर्व सैनिकों ने कहा कि जिला बनाओ संयुक्त मोर्चा के साथ मजबूती से खड़े हैं हर पूर्व सैनिक इस आंदोलन को सफल बनाएगा पूर्व सैनिकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार जल्द जिला घोषित नहीं करती है तो सरकार को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ेगा।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें