Earthquake: होली के दिन भूकंप के तेज झटके, कई राज्यों में भी डोली धरती.. लोग घरों से बाहर निकले

ख़बर शेयर करें

होली के दिन सुबह-सुबह के राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं खासकर भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शुक्रवार सुबह लद्दाख के कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके जम्मू और कश्मीर में भी महसूस किए गए। भूकंप सुबह 2.50 बजे 15 किलोमीटर की गहराई पर आया।
जम्मू और श्रीनगर में कई उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने शहरों में झटके महसूस किए। लेह और लद्दाख दोनों ही देश के भूकंपीय क्षेत्र-IV में आते हैं, जिसका मतलब है कि भूकंप के लिहाज से वे बहुत ज्यादा जोखिम में हैं। टेक्टोनिक रूप से सक्रिय हिमालय क्षेत्र में स्थित होने के कारण लेह और लद्दाख में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

Ad

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 15 किलोमीटर गहराई में था. इस भूकंप के तीन घंटों बाद ही पूर्वोत्तर भारत में भी झटके लगे. अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग इलाके में 4.0 तीव्रता का भूकंप मांपा गया. यहां सुबह 6 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए. 13 मार्च को दोपहर 2 बजे तिब्बत में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था.

लेह और लद्दाख दोनों ही इलाके भूकंपीय क्षेत्र-IV में आते हैं, जिसका मतलब है कि भूकंप के लिहाज से ये बहुत ज्यादा जोखिम वाले क्षेत्र हैं. टेक्टोनिक रूप से सक्रिय हिमालय क्षेत्र में स्थित होने के कारण लेह और लद्दाख में अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें