चमोली: बचाओ-बचाओ मलबे से आ रही थी आवाज, जिंदा निकला 16 घंटे बाद कुंवर सिंह,पत्नी व दो बेटे लापता-देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई ऐसा ही बाकी चमोली जनपद से सामने आया है जहां आपदा में
नंदानगर में कुंतरी लगा फाली में कुंवर सिंह 16 घंटे तक भवन के अंदर दबे रहे। बचाव दल ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। हालांकि घटना के बाद से कुंवर सिंह की पत्नी व दो बच्चे लापता हैं। कुंवर सिंह के भवन से मलबा हटाने का कार्य जारी है।

Ad Ad

बीती रात आए सैलाब में नंदानगर के कुंतरी लगा फाली गांव के 42 वर्षीय कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह का मकान मलबे में दब गया था। इसमें कुंवर सिंह, उनकी पत्नी कांता देवी, बेटे विकास और विशाल लापता हो गए। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के साथ रेस्क्यू टीम एक ही परिवार के चार सदस्यों के लापता होने पर मलबा हटाने में जुटी थी कि इसी दौरान मलबे के अंदर से आवाज आई तो लगा कि कोई अंदर बचा हुआ है

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल पहुंचेंगे हल्द्वानी, जाने मिनट 2 मिनट कार्यक्रम

रेस्क्यू टीम ने तेजी दिखाई और लगभग पांच बजे मलबा हटाकर अंदर झांका तो वहां एक व्यक्ति जिंदा था। उसकी पहचान कुंवर सिंह के रूप में हुई। दल ने फौरन उसे मलबे से निकाला और मौके पर ही प्राथमिक उपचार देने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
बताया गया कि कुंवर सिंह की पत्नी और दोनों बच्चे अभी भी लापता हैं। कुंवर सिंह ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें