हल्द्वानी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर,हुई नोंकझोंक ध्वस्त किए कई अतिक्रमण-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: हाईकोर्ट के आदेश के बाद शहर के नैनीताल रोड की चौड़ीकरण होनी है चौड़ीकरण में आड़े आ रहे हैं अतिक्रमण पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं करने पर जिला प्रशासन भारी पुलिस फोर्स के साथ रविवार को कालाढूंगी चौराहे और बरेली रोड के पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया है.कालाढूंगी चौराहे के पास अतिक्रमण तोड़ने के दौरान कुछ लोगों की प्रशासन के साथ तीखी नोंकझोक भी हुई. सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और एसडीएम परितोष वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ पर दर्दनाक हादसा: चट्टान टूटकर पोकलैंड मशीन पर गिरने से ऑपरेटर की मौत, दिल दहला देगा VIDEO

इस दौरान शहर कोतवाल राजेश यादव अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे. जहां पर प्रशासन के साथ नोक-जोड़ कर रहे लोगों को समझाया. यही नहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दुकानदार गुस्से में जाकर छत के ऊपर चढ़ गया इसके बाद किसी तरह से पुलिस समझा बुझा कर नीचे उतारा.
सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एपी वाजपेई ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई ।

अतिक्रमण कार्यों को कई बार नोटिस जारी किया गया है उसके बावजूद भी अतिक्रमण खाली नहीं किया है जहां कार्रवाई की गई है. जिलाधिकारी नैनीताल में सड़क को दीपावली तक चौड़ीकरण के निर्देश दिए हैं इसके बाद जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इस दौरान कई अतिक्रमणकारी अपना पक्ष रखते रहे लेकिन जिला प्रशासन के आगे उनकी नहीं चल पाई. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि अतिक्रमण का कार्य आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकारी भवनों का अतिक्रमण विभाग द्वारा हटाया जा चुका है लेकिन सड़क चौड़ीकरण में आने आ रहे हैं निजी लोगों ने अपना अतिक्रमण नहीं खाली किया हैं इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई है.
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया सड़क चौड़ीकरण के कई बिजली के पोल ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करना है. आगे भी अतिक्रमण हटाने का कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में युवक की हुई मौत

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें