हल्द्वानी:सात साल की बच्ची के अपहरण और दुष्कर्म का प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:,कोतवाली क्षेत्र के टीपीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात एक गांव की सात साल की बच्ची का बिस्तर से रात को अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे की हालत में बच्ची से दुष्कर्म की नियत से अपहरण करके लाया था लेकिन बच्ची के चीखने-चिल्लाने के कारण आरोपी रात में उसे खेत में ही छोड़कर भाग निकला. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कारवाई किया है. पकड़ा गया आरोपी 27 साल का गणेश देवलचौड़ का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखंड में ओमकार के नाम से चल रही थी फारूख की दुकान, भड़के हिंदूवादी संगठन और फ‍िर…क्या

पुलिस के मुताबिक घटना 29 अप्रैल की है टीपीनगर चौकी क्षेत्र में एक गांव में मजदूर परिवार रहता है मजदूर की सात साल की बेटी अपनी मां के साथ सोई थी.रात करीब 2 बजे एक आरोपी झोपड़ी में घुसा और बच्ची को उठा ले गया जहां उसके साथ खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन बच्ची के चीखने चिल्लाने पर आरोपी उसकी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया और दुष्कर्म करने में असफल रहा इस दौरान आरोपी बालिका को चोट पहुंचाने की भी कोशिश की थी.जहां बुधवार सुबह को बदहवास हालत में बच्ची को परिवार वालों ने खेत से बरामद किया था.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ओखलकांडा में बारात की बोलेरो गाड़ी खाई में गिरी दर्दनाक हादसे में तीन की मौत, पांच घायल-देखे एक्सक्लूसिव-VIDEO

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कई दिनों से नाबालिग को बदनियती से देख रहा था.पीड़िता का घर उसके आने जाने के रास्ता में था.पुलिस के मुताबिक कच्ची झोपड़ी होने के कारण आसानी से दरवाजा खोल आरोपी अंदर घुसा और बच्ची को नींद में ही उठा ले गया. पुलिस के अनुसार मेडिकल में दुष्कर्म की बात तो सामने नहीं आई लेकिन उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ था. पुलिस का कहा कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई हैं. पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें