उत्तराखंड:देहरादून होटल में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी-VIDEO

देहरादून की चकराता रोड पर सोमवार रात नेक्सा शोरूम के ऊपर होटल में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरे भवन को चपेट में ले लिया। आग लगती देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है। होटल में आग लगती देख सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। होटलकर्मी भी किसी तरह जान बचानक बाहर भागे। जहां आग लगी है वहां नीचे नेक्सा का शोरूम है। ऊपर एक सेंटर है। उसके ऊपर बैंक ऑफ महाराष्ट्र है और उसके ऊपर तल पर एक होटल है। आग होटल और उसके नीचे तल में लगी। दमकल की चार गाड़ी आग पर काबू पाया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। आग बुझाने का कार्य अभी भी जारी है और अग्निशमन कर्मी पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य में लगे रहे
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है, लेकिन दमकल विभाग ने एहतियात के तौर पर टॉवर की सभी मंजिलों को खाली करा लिया है।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें