हल्द्वानी:उत्तराखंड की मशहूर लोकगायिका के पति पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका के पति पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है बताया जा रहा है कि शहर के मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने मशहूर लोक गायिका के पति इवेंट मैनेजमेंट पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है जहां न्यायालय के आदेश पर आरोपी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाली 40 वर्षीय महिला ने न्यायालय को बताया कि उसकी इवेंट मैनेजर से उसकी बातचीत थी शादी का झांसा देकर कुछ समय पहले आवास विकास स्थित अपने किराये के कमरे में ले गया वहां आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए बाद में आरोपी शादी की बात से मुकर गया.मोबाइल पर उसके साथ बातचीत भी बंद कर दी.

Ad Ad


पीड़ित महिला के अनुसार उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई इसके बाद उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी. कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:संदिग्घ परस्थितियों में 13 किशोरी लापता,तलाश में पुलिस

काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति मेरी मौत हुई है बताया जा रहा है कि जन्माष्टमी के मौके पर क्षेत्र पंचायत अपने स्कूटी से घूम घूम कर चुनाव में सहयोग करने पर लोगों का आभार व्यक्त कर रहे थे इसी बीच उनकी स्कूटी रपट गई जिससे उनको गंभीर चोट आई है जहां इलाज के दौरान मौत हुई है
जानकारी के मुताबिक गौलापार के दौलतपुर निवासी मृतक 57 वर्षीय दीवान सिंह की पत्नी गंगा बिष्ट हाल में हुए पंचायत चुनाव में बड़े अंतर से बीडीसी मेंबर का चुनाव जीती थी पति दीवान सिंह चुनाव में दिए सहयोग के लिए ग्रामीणों का आभार व्यक्त कर रहे थे.

यह भी पढ़ें 👉  उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए बनाया उम्मीदवार, जाने कौन हैं ? सीपी राधाकृष्णन


परिवार वालों के अनुसार जन्माष्टमी के दिन लोगों से मिलने और उनको जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के लिए दीवान अपने ई-स्कूटी से अपने पंचायत क्षेत्र में घूम रहे थे जन्माष्टमी के दिन देर शाम लोगों से मुलाकात करने के बाद सब्जी खरीदने बाजार जा रहे थे इस बीच किसी बच्चे को बचाने के चक्कर में स्कूटी रपट सड़क पर गिर गई और सिर में गंभीर चोट लग गई इसके बाद गंभीर हालत में दीवान सिंह को उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल लेने जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है घटना के बाद से परिवार में कोहरा मचा हुआ है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें