तीन करोड़ की मालकिन निकली झोपड़ी में रहने वाली महिला, महिला गिरफ्तार,जांच अधिकारी के उड़े होश …जाने पूरा मामला

झोपड़ी में रहने वाली महिला 3 करोड़ के जमीन की मालकिन हैं. यह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.यूपी के बरेली में आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा करके लेखपाल ने बड़ा खेल कर दिया। जांच हुई तो लेखपाल गैंग की पोल खुल गई। लेखपाल के इस फर्जीवाड़े में झोपड़ी में रहने वाली महिला तीन करोड़ की जमीन की मालकिन निकली। ये महिला निलंबित लेखपाल सावन जायसवाल गैंग की अहम सदस्य थी। पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद के गांव गोछ निवासी रेनू को एसआईटी ने गिरफ्तार करके शनिवार को जेल भेज दिया।

महिला झोपड़ी में रहती थी लेकिन गिरोह ने उसे कागजों में करोड़ों की जमीन का मालकिन बनाकर बैनामे कराए लिए। उससे करीब तीन करोड़ की जमीन के आठ बैनामा कराए गए और बदले में 15 हजार रुपये ही दिए गए। उसके नाम से विवादित जमीनों की खरीद फरोख्त की जाती थी। उसने भी यह स्वीकार किया है कि उसके पास कोई भी जमीन नहीं है। अब पुलिस को आरोपी ट्रांसपोर्टर और उसके मैनेजर की तलाश है।
निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार के गिरोह में रसूखदारों की फौज शामिल है। आरोपी लेखपाल और उसके साथी को जेल भेजा जा चुका है। उसके गिरोह में बड़े ट्रांसपोर्टरों से लेकर प्रॉपर्टी डीलर तक शामिल हैं। उसको फाइनेंसरों का साथ मिला तो उसने जमीन पर कब्जे के लिए पैंतरों का इस्तेमाल शुरू कर दिया। सावन का दिमाग और फाइनेंसरों का रुपया लगा तो शहर में बेशकीमती जमीन पर कब्जे शुरू हो गए।
सावन के गिरोह में फाइनेंसर के तौर पर अंकिश , अक्षित और विजय जैसे लोग शामिल हैं। रजिस्ट्री दफ्तर से लेकर न्यायालय तक को गुमराह कर आदेश लेने का काम सावन करवाता था। ऐसे कामों में फाइनेंसर रुपये लगाते थे। ट्रांसपोर्टर व पेट्रोल पंप समेत कई प्रतिष्ठानों का मालिक बताए जा रहे हैं.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें