Surya Nutan:अब एलपीजी गैस सिलेंडर से मिलेगा छुटकारा Indian Oil ने लॉन्च किया(सौर ऊर्जा)चूल्हा, तीन वक़्त का फ्री में बनेगा खाना

ख़बर शेयर करें

नई दिल्‍ली. Surya Nutan:इंडियन ऑयल ने लोगों को LPG गैस सिलेंडर के खर्च से राहत देने के लिए ऐसा सोलर चूल्हा मार्केट में लॉन्च किया है जिसकी मदद से एक परिवार के लिए तीन वक़्त का खाना बिना किसी गैस खर्च के बन जाएगा। भले ही यह एक सौर चूल्हा है लेकिन इसकी मदद से आप शाम और रात में भी खाना पका सकते हैं. क्योंकि इसे धुप में रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

Ad Ad

इस चूल्हे को खरीदने की लागत के अलावा रखरखाव पर कोई खर्च नहीं है और इसे जीवाश्म ईंधन के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने आधिकारिक आवास पर एक कार्यक्रम की मेजबानी की, जहां इस चूल्हे पर पका खाना परोसा गया. इस चूल्हे को ‘सूर्य नूतन’ नाम दिया गया है.फरीदाबाद में आईओसी के अनुसंधान और विकास विभाग ने विकसित किया है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सोशल साइट पर दोस्ती, शादीशुदा मोनिस बना मनीष चौधरी,हिंदू लड़की से रचाई शादी, बनाया दबाव

चूल्‍हा सौर कुकर से अलग है. ऐसा इसलिए है, क्‍योंकि इसे धूप में नहीं रखना होता है. सूर्य नूतन चूल्‍हे से चार सदस्‍यों वाले परिवार के लिए तीन समय का खाना आसानी से बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:टिंडर सोशल साइट पर महिला की खूबसूरती देख फंस गया कारोबारी, गवाया 14 लाख

ऐसे करता है काम

सूर्य नूतन चूल्‍हे को धूप में रखने की जरूरत नहीं है. यह चूल्‍हा छत पर लगी सोलर प्‍लेट से एक केबल के जरिए जुड़ा रहता है. सोलर प्लेट से जो ऊर्जा पैदा होती है, वह केबल के जरिए चूल्हे तक आती है. इससे सूर्य नूतन चलता है. सोलर प्लेट सौर ऊर्जा को पहले थर्मल बैटरी में स्टोर करती है. इसी कारण सूर्य नूतन से रात में भी खाना बनाया जा सकता है.

कीमत होगी बहुत कम, सरकार देगी सब्सिडी

आईओसी ने अभी सूर्य नूतन का आरंभिक मॉडल पेश किया गया है. कमर्शियल मॉडल अभी लॉन्‍च होना बाकी है. फिलहाल देशभर में 60 जगहों पर इसकी टेस्टिंग की गई है. आईओसी के अनुसार सूर्य नूतन की कीमत 18,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होगी. इस पर सरकार सब्सिडी भी देगी. सब्सिडी के बाद इसकी कीमत 10,000 से 12,000 रुपये के बीच हो सकती है।
बिना रखरखाव के चूल्हे की लाइफ 10 साल है. इसमें एक ट्रेडिशनल बैटरी नहीं है, जिसे बदलने की आवश्यकता है. साथ ही सोलर पैनल की लाइफ 20 साल होती है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें