विस्फोट से फिल्मी सीन की तरह उड़े घरों के खिड़की-दरवाजे, कई किमी गूंजी आवाज, पांच की मौत कई घायल-देखे-VIDEO
पटाखा में भीषण विस्फोट हुआ है जिसके चलते पांच लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सोमवार देर रात पटाखों में अचानक आग लग गई। तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाकों में खिड़की-दरवाजे टूट गए और दीवारों में दरारें तक पड़ गईं। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। मलबे के नीचे दबे अन्य घायलों को जेसीबी मशीन ने निकालना शुरू कर दिया है।
फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद अंतर्गत ग्राम नौशहरा में सोमवार की रात करीब दस बजे के बाद एक मकान मे भयंकर विस्फोट हुआ. इस धमाके से आस-पास के नौ मकान जमींदोज हो गये. जिसमें कई परिवारों के सदस्य मलबे के नीचे दब गये. धमाका इतना तेज था कि एक-दो किलो मीटर दूर तक आवाज सुनी गई. घटना की सूचना पर जिले के आला अफसर सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. प्रशासन ने मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए तीन जेसीबी और एक हाइड्रा मशीन को मंगाया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबे 16 लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में एक मासूम बच्ची भी शामिल है.
गांव में शिकोहाबाद के भूरे खां का पटाखा गोदाम है. दीपावली के लिए गोदाम में विस्फोटक सामग्री से पटाखे तैयार किए जा रहे थे. गोदाम में बड़ी संख्या में बने हुए पटाखे और विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी. सोमवार की रात करीब 10 बजे गोदाम में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि गोदाम समेत आसपास के तीन मकान ध्वस्त हो गए. एक-एक कर मकानों की दीवारें गिर गईं. लेंटर दो हिस्सों में बंट गए. मकान ध्वस्त होने से एक परिवार उसके मलबे में दब गया. हादसे में कई मकानों की दीवारें चटक गईं हैं. पूरा गांव घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा. लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें