Uttarakhand Board: उत्तराखंड बोर्ड में फेल छात्रों के लिए अच्छी खबर फेल छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका

ख़बर शेयर करें

Uttarakhand Board: उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में दो विषयों में फेल छात्र/छात्राओं को पास होने का एक और मौका शिक्षा विभाग देने की तैयारी कर रहा है सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो नए शिक्षा सत्र से ये व्यवस्था लागू हो सकती है यूपी बोर्ड में सप्लीमेंट्री के नाम से पूर्व में ऐसी व्यवस्थाएं रही हैं।

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अधिकतम दो विषयों में फेल छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग पास होने का मौका देगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मुताबिक इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। अगले शिक्षा सत्र से सरकार इस व्यवस्था को लागू की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand:शादीशुदा प्रेमिका निकली कातिल, घर बुलाकर पति और देवर से करवा दिया मर्डर

उत्तराखंड सरकार कृपांक की सुविधा के बावजूद पास होने से रह जा रहे छात्र/छात्राओं को एक और मौका देने की तैयारी कर रही है। ताकि उनका साल खराब न हो।उत्तराखंड बोर्ड के पिछले कुछ सालों के रिजल्ट का विश्लेषण करने पर ये बात सामने आती है कि कुछ छात्र अधिकांश विषयों में अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और एक विषय में कृपांक लायक अंक भी प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं

या बहुत थोड़े अंकों से दो विषयों में पासिंग मार्क्स नहीं ला पा रहे हैं।ऐसे छात्र/छात्राओं को पास होने का एक और मौका देने की तैयारी हो रही है। इसका प्रस्ताव बनाया जा रहा है। कैबिनेट की हरी झंडी मिलते ही इस पर बोर्ड आगे बढ़ेगा। यानि सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो नए शिक्षा सत्र से ये व्यवस्था बन सकती है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लापता युवती आसिफ के साथ वृंदावन से बरामद, चौंकाने वाली वाली घटना आई सामने

दो विषयो में आठ अंक का मिलता है ग्रेस

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के मुताबिक बोर्ड परीक्षा में अधिकतम दो विषयों में फेल छात्र-छात्राओं को आठ अंक का ग्रेस दिया जाता है।

यूपी के समय फेल छात्रों के लिए फिर से परीक्षा की व्यवस्था गई थी, लेकिन उत्तराखंड में इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया था। अब फिर से इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है। अगले शिक्षा सत्र से इस व्यवस्था को लागू किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पूर्व गृहमंत्री

इस साल बोर्ड परीक्षा में 48 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं। उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं का वर्ष 2021 का परीक्षाफल 99 प्रतिशत रहा जबकि इस साल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा है। 28 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं 10वीं में फेल हुए हैं। यही हाल 12वीं का रहा। 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल 99.71 प्रतिशत रहा जबकि इस साल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा है। इसमें 19 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं फेल हो गए।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें