(गजब)हल्द्वानी के संजय पांडे ने अपने किचन गार्डन में बड़े-बड़े उगा दिया खरबूज, उनके बगिया में पुलम भी है तैयार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: तल्ली हल्द्वानी बिचली गौजाजाली निवासी संजय पांडे इन दिनों अपने किचन गार्डन में मैदानी क्षेत्र में उगने वाले खरबूज की खेती की है जो चर्चा का विषय बना हुआ है अक्सर देखा जाता है कि खरबूज मैदानी क्षेत्र के रेतीले जगह पर नदियों के किनारे उत्पादन होता है लेकिन संजय पांडे ने हल्द्वानी स्थित अपने आवास किचन गार्डन में खरबूज तैयार कर दिया है जो मैदानी क्षेत्रों में मिलने वाले खरबूजा से बड़े बड़े हैं।

Ad Ad


बरेली रोड निवासी संजय पाण्डे के निवास पर खरबूज की बेल मे खरबून तैयार हो रहे है बागवानी के शौकीन संजय पाण्डे के किचन गार्डन में अंगूर आम लीची नारीयाल, किन्नू, पुलूम तथा विभिन्न प्रकार क पौधा फिर अलावा फूलों को भी लगाया है। यहां तक कि पहाड़ में उत्पादित होने वाला पुलम भी उनके किचन गार्डन में है जो बिल्कुल पहाड़ पर तैयार होने वाले पुलम से बेहतर स्वाद है। संजय पांडे ने बताया कि उनको विश्वास नहीं हो रहा था कि उनके गार्डन में खरबूजे तैयार हो सकते हैं लेकिन उन्होंने कर दिखाया है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:उत्‍तराखंड में पहाड़ पर चढ़े हाथी, गजराज का वीडियो हुआ वायरल, नजारा देख लोग हुए हैरान-VIDEO

खरबूजा खाने से फायदा

प्रकृति ने आपके खाने के लिए कई फल बनाएं हैं, जो मौसम के अनुकूल पैदा होते हैं। इसके उचित सेवन से मनुष्य अपने शरीर को स्वस्थ रख सकता है। गर्मियों में खरबूज (muskmelon benefits in hindi), ककड़ी, तरबूज जैसे फल मिलने शुरू हो जाते हैं। गर्मी से मुरझाया शरीर और मन दोनों इसे खाते ही तरोताजा हो जाते हैं। खरबूज (Muskmelon Fruit) अपनी मिठास एवं स्वाद के लिये अत्यन्त लोकप्रिय है। खरबूज के बीजों की गिरी का उपयोग पकवान तथा विभिन्न प्रकार की मिठाईयों में मेवे के रूप में किया जाता है। क्या आप जानते हैं कि खरबूज का प्रयोग आप एक औषधि के रूप में भी कर सकते हैं?

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें