Uttarakhand: आशिक मिजाज दरोगा जी विवेचना के बहाने महिला से किया दुष्कर्म, निलंबन के बाद जांच शुरू

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड पुलिस की वर्दी एक बार फिर से दागदार हुई है चोरी के मामले में विवेचना कर रहे रायपुर थाना क्षेत्र के एक चौकी इंचार्ज के पीड़ित महिला को जांच के बहाने नैनीताल ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि इसके बाद चौकी इंचार्ज ने पिस्टल दिखाकर महिला से कई बार दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एसएसपी ने उसे निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  देवर-भाभी का अवैध संबंध,पति की हत्या के बाद बागेश्वर धाम में सेवादार बन छुपे, ऐसे खुला राज

पीड़िता ने डीजीपी, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से इसकी शिकायत की थी। पीड़िता योगा ट्रेनर है और उसका पति कनाडा में रहता है। पीड़िता के मुताबिक फरवरी 2023 में उनके घर में चोरी हुई। इसकी जांच मयूर चौकी इंचार्ज कर रहे थे। इसी दौरान चौकी प्रभारी का उसके घर आना-जाना हुआ। केस के मामले में जांच का बहाना बनाकर वह उसे नैनीताल ले गया। वहां एक होटल में जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद से आरोपी लगातार दुष्कर्म करता रहा।

आरोप है कि विवेचना के दौरान 17 दिसंबर 2023 को चौकी प्रभारी केस के सिलसिले में हाईकोर्ट जाने की बात कहकर पीड़ित महिला को अपने साथ नैनीताल ले गया. वहां होटल के कमरे में पुलिस का रौब झाड़कर उससे दुष्कर्म किया. आरोप है कि मनोज भट्ट उसे लगातार धमकी दे रहा था कि यदि उसने घटना के बारे में किसी को कुछ बताया, तो वह केस में चार्जशीट दाखिल नहीं करेगा. यहां वह सहस्रधारा रोड पर किराये के फ्लैट में रह रहा था. आरोप है कि उसने इस फ्लैट में महिला को कई बार जबरन बुलाया और सरकारी पिस्टल के बल पर उसके दुष्कर्म किया.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:नौकरी जाने के सदमे में बीमार अधेड़ ने दे दी जान, सदमे में परिवार


एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि महिला संबंधित अपराध के मद्देनजर मुकदमे की विवेचना महिला उपनिरीक्षक द्वारा की जा रही है. साथ ही एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें