हल्द्वानी:शैमफोर्ड स्कूल में वार्षिक खेलों का समापन, खिलाड़ी हुए सम्मानित

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में मंगलवार और बुधवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन पब्लिक स्कूल एसोसिएशन हल्द्वानी के अध्यक्ष कैलाश भगत मुख्य अतिथि के रूप सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि कैलाश भगत एवं विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट द्वारा गुब्बारे उड़ाकर दूसरे दिन की प्रतियोगिताएं प्रारंभ की गयी।

विद्यालय के कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर स्कूल के एनसीसी कैडेट्स तथा छात्रों ने मार्चपास्ट, ऐरोबिक्स, जुबा डांस, डंबल पीटी और ताइक्वांडो शो का शानदार प्रदर्शन किया। वार्षिक खेल दिवस के दूसरे दिन कक्षा-2 से 12 के छात्र-छात्राओं की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। कार्यक्रम के दूसरे दिन 100 मी0, 200 मी0, 400 मी0 दौड़, रिले दौड़, सैक रेस, टग ऑफ वॉर तथा इन्टर हाउस कबड्डी एवं खो-खो के फाइनल मैच आयोजित किये गए। सभी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शैम ब्लू और गोल्ड हाउस संयुक्त रूप से विजेता बने। इस अवसर पर अभिभावकों के लिए भी लेमन रेस, सैक रेस, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Naninital News: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा,दो की मौत

विद्यालय की प्रधानाचार्या संतोष पांडे ने विद्यालय की वार्षिक खेल रिपोर्ट प्रस्तुत कर वर्षभर की खेल उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बेहद आवश्यक हैं तथा आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें फिट रहना आवश्यक है जिसके लिए हमें नियमित खेलकूद एवं शारीरिक व्यायाम, योगा आदि अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों एवं अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, अकादमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट, एशोसिएट डायरेक्टर किशोर गहतोड़ी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया, अससिस्टेंट प्रोफेसर नीरज बिष्ट, ललित मोहन बिष्ट, सुनील बिष्ट एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें