विधानसभा चुनाव 2022 : कांग्रेस प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी, कांग्रेस 55 सीटों पर आज प्रत्याशियों की करेगी ऐलान

ख़बर शेयर करें

देहरादून :उत्तराखंड में भाजपा द्वारा अपनी 59 सीटों में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद लोगों की निगाहें अब कांग्रेस की टिकट वितरण पर लगी हुई है ऐसे में संभावित प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गई है बताया जा रहा आज शनिवार दोपहर बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कांग्रेस आज 55 प्रत्याशियों की सूची घोषित करेगी जबकि 15 प्रत्याशियों की सूची बाद में घोषित करेगी । सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि हरीश रावत रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चलती कार अचानक बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे बाप-बेटे-देखे-VIDEO

शुक्रवार को देर रात नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। बताया जा रहा है कि सीईसी ने देर रात टिकट जारी करने का निर्णय स्थगित कर दिया।

शुक्रवार देर शाम दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल व प्रियंका की मौजूदगी में सीईसी की बैठक हुई। इसमें स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष अविनाश पांडेय के साथ अन्य सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में 55 प्रत्याशियों की पहली सूची पर सहमति बनी, लेकिन देर रात होने से इसे घोषित नहीं किया गया। उत्तराखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रत्याशियों की सूची शनिवार को जारी करेंगे

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर-चम्पावत एनएच पर स्वाला में कैंटर खाई में गिरने का LIVE वीडियो आया सामने,चालक की लापरवाही-देखे-VIDEO

शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची की घोषणा का इंतजार होता रहा। पहले बताया गया कि पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल किए जाने के बाद सीईसी की बैठक में प्रत्याशियों की घोषणा जल्द करने पर सहमति बन गई है

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें