नैनीताल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती गायब, ग्रामीणों ने कहा उठा ले गया बाघ, सर्च ऑपरेशन जारी

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिले के दूरस्थ क्षेत्र तल्ला बगड़ के तोला गांव में एक युवती शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि युवती को कोई जंगली जानवर बाघ या तेंदुआ उठा ले गया। वन विभाग समेत ग्रामीणों ने देर रात तक जंगल में युवती की खोजबीन की मगर उसका पता नहीं लग पाया। ग्रामीणों ने जंगल में युवती के कपड़े बरामद किया है फिलहाल वन विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन चल रही है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा : पेट फाड़कर बाहर निकाली अतड़ियां, अलबशर को आखिर किसने मारा 10 महीने बाद मुकदमा दर्ज

गांव की 22 वर्षीय युवती शुक्रवार को घर में अकेली थी। उसके माता-पिता किसी काम से सौड़ गए थे। बताया जा रहा है कि शाम करीब साढ़े पांच बजे जब उसके माता-पिता घर पहुंचे तो सुमन नहीं दिखाई दी। खेत में बंधा कुत्ता घर पर मिला तो सुमन की मां की टेंशन बढ़ गई। वह खेत में गईं तो वहां युवती का एक कपड़ा, चप्पल वहां पड़ा मिला। उनके शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने कहा कि सुमन को तेंदुआ उठा ले गया है। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। डीएफओ नैनीताल चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि घटना के सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच सर्च ऑपरेशन चल रही है 50 से ज्यादा कर्मचारियों और ग्रामीणों की टीम ने देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया गया। टीम टार्च व ग्रामीण जलती मशालों के साथ जंगल में खोजबीन करती रही लेकिन का पता नहीं चल सका

ग्रामीणों ने यह भी दावा किया कि खेत में तेंदुए या बाघ के पैरों के निशान दिखाई दे रहे हैं।बाघ या तेंदुए के क्षेत्र में होने का कोई निशान नजर नहीं आया है। ग्रामीणों की ओर से तेंदुए के हमले की बात कही गई। युवती की खोज की जा रही है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें