हल्द्वानी-आवास विकास परिषद कर्मचारी को विजिलेंस ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नगदी बरामद

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी; कुमाऊं विजिलेंस की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आवास विकास परिषद सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय जसपुर जनपद ऊधमसिंहनगर के सफाई कर्मचारी को 10000 / रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।


शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीसतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी के कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए कहा था कि उसके द्वारा अपने छोटे भाई से आवास विकास रुद्रपुर स्थित भू-खण्ड क्रय किया गया था, जिसके नामांतरण अपने कराने के लिए दिनांक 1 मार्च 2024 को आवास विकास परिषद जसपुर के कार्यालय में तैनात मुकेश कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्ति के बाद कार्यालय द्वारा बनाये गये उसके नामांतरण प्रमाण पत्र की केवल प्राप्ति कराने के नाम पर रू0 10,000/- रिश्वत की मांग की गयी शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था तथा भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था.शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी द्वारा जाँच प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिंनाक आज आरोपी मुकेश कुमार, सफाई कर्मचारी, सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय आवास विकास परिषद जसपुर ऊधमसिंहनगर को शिकायतकर्ता से रु. 10,000/- (दस हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान अभियुक्त के किराये के आवास की तलाशी से रू. 3,91,200/- बरामद हुए ।

यह भी पढ़ें 👉  VIDEO:रामलीला के राम को मंच पर हार्ट अटैक से मौत, LIVE VIDEO आई सामने-देखे

अभियुक्त से पूँछताछ जारी है, उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मरुगेसन,द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी.सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री हैल्पलाईन न0 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 9456592300 पर 24 घंटे सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपना शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भ्रष्टाचार पर विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत लेते आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें