हल्द्वानी: गजब का है ग्रेजुएट चोर, चोरी करने का अंदाज देख रह जाएंगे दंग

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है नैनीताल रोड स्थित *तनिष्क ज्वैलेर्स* तथा *दिनांक-26.2.2023* को एम0बी0पी0जी0 कॉलेज के पास संचालित *बन्सल ज्वैलेर्स* में चोरी की वारदात को अज्ञात चोर के द्वारा अंजाम दिया गया था। आरोपी द्वारा तनिष्क ज्वैलेर्स से सोने के छुमके तथा बन्सल ज्वैलेर्स से सोने की अगुंठी चुरा ली गयी थी। पुलिस द्वारा दोनों घटनास्थलों की तहकीकात की गयी।

चोरी के सम्बन्ध में *दिनांक-19.03.2023* को *हल्द्वानी कोतवाली में मु0अ0सं0-148/23 तथा 149/23 धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात* में अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनों दुकानों के आसपास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों का खंगाला गया। दोनों घटनाओं में 01 ही चोरी के गैंग का शामिल होनी की आशंका पर  हरेन्द्र चौधरी,  प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी* द्वारा *उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल, प्रभारी चौकी भोटियापडाव* के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

साथ ही तलाशी हेतु *एस0ओ0जी0* को भी लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा लगभग 50 सी0सी0टी0वी0 खंगाले गये। बेहतर कार्ययोजना तथा सक्रिया से पुलिस टीम द्वारा बीती रात को ही घटना में संलिप्त शातिर आरोपी को आवास विकास तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:महिला का शव मिला बेटियां बोलीं- पिता ने ही मां को मारा; जानिए पूरा मामला

*गिरफ्तार व्यक्ति का नामः-* संदीप कुमार पुत्र सुरेश चन्द निवासी गोल्चयू मंदिर के सामने आवास विकास कालोनी हल्द्वानी।
पूछताछ में पता चला कि संदीप ग्रेजुएशन है पूर्व में भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ज्वेलर्स की दुकान पर जाकर देखने के बहाने जेवर पर हाथ साफ कर देता था जहां पुलिस ने गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  UKPSC:उत्तराखंड में 525 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, शुरू हुए आवेदन

*पुलिस टीम*
1-  प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव।
2- उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एस.ओ.जी.।
3- महिला उ0नि0 मंन्जू ज्याला।
4- हे0 कानि0 इसरार नबी।
5- हे0 कमल पाण्डेय।
6- कानि0 संजीव कुमार।
7- कानि0 प्रकाश बडाल।
8- कानि0 दिनेश नगरकोटी।
9- हे0 कानि0 कुन्दन कठायत एस.ओ.जी.।
10- कानि0 भानू प्रताप एस.ओ.जी.।
11- कानि0 अशोक रावत एस.ओ.जी.।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें