हल्द्वानी:यात्रीगण कृपया ध्यान दें, काठगोदाम से चलने वाली इस ट्रेन के समय में परिवर्तन

ख़बर शेयर करें

गोरखपुर/22 फरवरी, 2023: गाड़ी सं. 12209/12210 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस का रामपुर के रास्ते मार्ग परिवर्तन एवं समय में बदलाव के फलस्वरूप 12039 काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 05 जून, 2023 से काठगोदाम से वर्तमान समय 15.10 बजे के स्थान पर संशोधित समय 15.05 बजे प्रस्थान करेगी।

भारतीय रेलवे की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिये मिशन शत प्रतिशत विद्युतीकरण के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के सुभागपुर-पचपेड़वा बड़ी लाइन खंड का विद्युतीकरण पूरा हो जाने के साथ पूर्वोत्तर रेलवे सहित उत्तर प्रदेश में बड़ी लाइन रेल नेटवर्क शत प्रतिशत विद्युतीकृत हो गया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रेलवे की सराहना की है। पूर्वोत्तर रेलवे ऊर्जा बचत, पर्यावरण संरक्षण एवं रेल खण्डों के विद्युतीकरण में निरन्तर उपलब्धियाँ अर्जित कर रहा है। लखनऊ मण्डल के सुभागपुर-पचपेड़वा खण्ड के विद्युतीकरण का कार्य 20 फरवरी, 2023 को पूरा होने के साथ ही वर्तमान में लखनऊ मण्डल पर 828.54 रूट किमी., वाराणसी मण्डल पर 1262.28 रूट किमी. तथा इज्जतनगर मण्डल पर 940.41 रूट किमी. सहित कुल 3031.23 रूट किमी. रेल खण्ड    विद्युतीकृत हो गया है। पूर्वोत्तर रेलवे पर बड़ी लाइन के सभी ऑपरेशनल रेल खण्डों के विद्युतीकरण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया गया।




इज्जतनगर मण्डल पर वर्ष 2014-15 में रावतपुर-कल्याणपुर (सिंगल लाइन), वर्ष 2019-20 में मथुरा-मेण्डू (सिंगल लाइन), मेण्डू-दरयावगंज-फर्रुखाबाद (सिंगल लाइन), कल्याणपुर-कन्नौज-फर्रुखाबाद (सिंगल लाइन), वर्ष 2020-21 में बरेली सिटी-कासगंज (सिंगल लाइन), बरेली सिटी-पीलीभीत (सिंगल लाइन), मन्धना-ब्रह्मावर्त (सिंगल लाइन), पीलीभीत-टनकपुर (सिंगल लाइन), वर्ष 2021-22 में शाहजहाँपुर-पीलीभीत (सिंगल लाइन), लालकुआँ-भोजीपुरा (सिंगल लाइन), वर्ष 2022-23 में रामपुर-लालकुआँ-काठगोदाम (सिंगल लाइन), लालकुआँ-काशीपुर (सिंगल लाइन) तथा मुरादाबाद-रामनगर (सिंगल लाइन) रेल खण्डों का विद्युतीकरण पूर्ण हुआ।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-02

यह भी पढ़ें 👉  रफ्तार का कहर हल्द्वानी -लालकुआं हाईवे पर ऑटो और ट्रक में भिड़ंत 7 लोग गंभीर रूप से घायल-VIDEO


गोरखपुर 22 फरवरी, 2023: पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के मन्धना-ब्रह्मावर्त रेल खंड पर 25 फरवरी से 24 अगस्त, 2023 तक 06 माह हेतु इंजीनियरिंग ब्लाॅक दिये जाने के कारण 01825/01826 कानपुर सेन्ट्रल-ब्रह्मावर्त-कानपुर सेन्ट्रल अनारक्षित विशेष गाड़ी ब्लाॅक अवधि में निरस्त रहेगी एवं 01827/01828 कानपुर सेन्ट्रल-ब्रह्मावर्त-कानपुर सेन्ट्रल अनारक्षित विशेष गाड़ी ब्रह्मावर्त के स्थान पर मन्धना तक चलायी जायेगी।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख,गोरखपुर।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें