सरकार ने 2022-23 के लिए धान का एमएसपी की जारी,100 रुपये की वृद्धि- जानिए इस साल धान का नया सरकारी रेट
सरकार ने फसल वर्ष 2022-23 के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। पिछले साल की तुलना में इस साल ₹100 की वृद्धि की गई है पिछले साल सामान्य धान की एमएसपी 1940 थी जो इस बार पढ़कर 2040 हो गई है जबकि कॉमन धान की एमएसपी पिछले साल 2040 से बढ़कर इस साल 2060 हो गई है। धान खरीद अक्टूबर माह से शुरू की जाएगी।
धान खरीफ की प्रमुख फसल है, जिसकी बुवाई शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग ने जून-सितंबर की अवधि के लिए सामान्य मानसून रहने का अनुमान जताया है।
केंद्र सरकार ने 8 जून को वर्ष 2022-23 के लिये धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़त की घोषणा की. लेकिन कुछ राज्य सरकारों के मुताबिक धान के MSP को अपेक्षित मूल्य जितना नहीं बढ़ाया गया. जानकारी के लिये बता दें कि फसल बिक्री के दौरान किसानों के हितों की रक्षा करने के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) निर्धारित की जाती है।
क्यों जरूरी है एमएसपी
धान के उत्पादन में भारत का नाम शीर्ष देशों की सूची में आता है, दूसरे देशों में भी बडे पैमाने पर चावल का निर्यात किया जाता है. ऐसे में दिनरात मेहनत करके धान उगाने वाले किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम दिलाना बेहद जरूरी हो जाता है. साथ ही, एमएसपी से खेती में खर्च होने वाली अनुमानित लागत भी कवर हो जाती है, और बिचौलियों अनावश्यक हस्तक्षेप भी खत्म हो जाता है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुये 8 जून को केंद्रीय कैबिनेट बैठक ने खरीफ विपणन सीजन 2022-23 के लिये 14 फसलों की 17 किस्मों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
2018-19 के बाद हुई सबसे अधिक वृद्धि
30 मई को जारी केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार 29 मई 2022 तक 8.1 करोड़ मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है. इसमें खरीफ और रबी दोनों सीजन के धान शामिल हैं. इससे करीब 1.17 करोड़ किसानों को 1 लाख 58 हजार करोड़ रुपए से अधिक का लाभ हुआ है. इस बार भले ही धान की एमएसपी में 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई हो, लेकिन यह 2018-19 के बाद सबसे अधिक है. 2018 में 200 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई थी।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें