Uttarakhand News: डीएम वंदना सिंह का फरमान का दिखा असर, अधिकारी उतरे सड़कों पर, संभाला कमान

ख़बर शेयर करें

जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से 17 अक्टूबर से विशेष चैकिंग अभियान में 234 वाहनों के चालान, 04 वाहन सीज किया गया। इस आशय जानकारी देते हुए आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि जिसमे परिवहन विभाग की जनपद नैनीताल एवं अन्य जनपदों की सम्मिलित कुल 13 प्रवर्तन दलों द्वारा जनपद नैनीताल के विभिन्न मुख्य मार्गों हल्द्वानी-कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग, हल्द्वानी-लालकुआँ-पन्तनगर मार्ग, हल्द्वानी- रूद्रपुर एवं हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग सहित हल्द्वानी और रामनगर, लालकुआं, कालाढूंगी एवं नैनीताल नगरीय क्षेत्र में भी चैकिंग का अभियान संचालित किया गय ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौत एक घायल CCTV आया सामने-VIDEO

उन्होंने कहा कि चैकिंग अभियान में कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये 05 बस, 47 टैक्सी व मैक्सी, 92 दो पहिया वाहन, 37 ऑटो व ई-रिक्शा एवं 35 भार तथा अन्य 16 सहित कुल 234 वाहनों के चालान किये गये

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:विधवा महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी से छेड़छाड़ नामजद फरार मुकेश बोरा की घर की हुई कुर्की-देखे-VIDEO

तथा 04 वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द किया गया। अभियान के दौरान 16 ओवरलोड यात्री वाहन, 01 ओवरलोड भार वाहन के चालान किये गये, 18 वाहन बिना फिटनेस, 06 बिना परमिट, 46 बिना लाईसेन्स, 30 बिना टैक्स, 28 बिना बीमा, 66 बिना हेल्मेट, 28 बिना सीट बैल्ट के चालान एवं 11 बिना HSRP, 10 चालान मोबाईल पर बात करना, 03 भार वाहन में सवारी, 08 ट्रिपल राईडिंग सहित तथा अन्य अभियोगों में 86 से अधिक चालान किये गये। इसके अतिरिक्त 59 वाहन चालकों के विरूद्ध लाईसेन्स के विरुद्ध संस्तुति की गई।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें