हल्द्वानी: हल्दूचौड़ के इंद्रा एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के CBSE बोर्ड में 100% छात्र सफल,8 छात्रों ने किया टॉप


हल्द्वानी:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने आज,कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया है।
हल्दूचौड़ के इंद्रा एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में 100% छात्रों ने सफलता पाई है. जहां 8 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप किया है. इंटरमीडिएट में आशीष सिंह 96.2 प्रतिशत, सोनू जोशी 92.4% अंजली राजपूत 92.2% अंकित जोशी इन 91.2 % नंबर लाकर टॉप किया.
जबकि हाई स्कूल में जयवर्धन पांडे 98% दीपिका अग्रवाल 93.4% मोहित पाठक 91% कुमकुम तिवारी 90% नंबर लाकर टॉप किया है.हल्दूचौड़ में स्थित,इंद्रा अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिसमें LKG से XII तक की कक्षाएं हैं। यह विद्यालय CBSE से संबद्ध है इसमें शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी है। विद्यालय अपने छात्रों को जीवन के सभी पहलुओं में समग्र विकास पर दृढ़ ध्यान देने के साथ शिक्षा के सही मूल्यों को प्रदान करने का प्रयास करता है। विद्यालय मुख्य मूल्यों पर अधिकतम ध्यान देता है।
स्कूल के आठ छात्रों के टॉप आने पर स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ छात्रों के परिवार में भी खुशी है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कमला जोशी, प्रबंधक उमाशंकर जोशी तथा समस्त शिक्षकीय स्टाफ ने परीक्षा करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.







अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें