Global Investors Summit-2023:उत्तराखंड को मिला दिल्ली से बंपर निवेश, CM धामी की मौजूदगी में 19 हजार करोड़ से ज्यादा के MoU

ख़बर शेयर करें

दिल्ली/देहरादून. उत्तराखंड में दिसंबर में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Uttarakhand Global Investors Summit-2023) के तहत बुधवार को दिल्ली में रोड शो आयोजित किया गया. इस रोड शो में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस रोड शो में विभिन्न कंपनियां और संस्थाओं ने तकरीबन 19,385 करोड रुपए के एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए धामी सरकार पूरी ताकत झोंके हुए है. देश से लेकर विदेश तक में सीएम धामी खुद भ्रमण कर उद्यमियों से मुलाकात कर रहे हैं. उन्हें उत्तराखंड में सुरक्षित निवेश का भरोसा दे रहे हैं. इसका असर रोड शो कार्यक्रमों में दिखने को मिल रहा है. विदेश में ब्रिटेन के बाद अब देश की धरती पर बुधवार को दिल्ली में पहली बार सीएम धामी ने रोड शो किया, इसमें एक दिन में रिकॉर्ड 19 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू किए गए.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:मतदान केंद्र पर फूट-फूटकर रोईं विधायक ममता राकेश, धरने पर बैठीं -देखे-VIDEO

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के रोड शो में कुल 19 हजार 385 करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. जिन संस्थाओं से एमओयू किये गए हैं, उसमें ज्यादा जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी से 15000 करोड रुपए का करारा हुआ.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मूल की दो बेटियों का जलवा, देशभर के IPS अफसरों में टॉप पर बनाई जगह

इसके अलावा यथार्थ हॉस्पिटल ने चिकित्सा में, डीएस ग्रुप फ़ूड प्रोसेसिंग में, डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने इलोक्ट्रॉनिक विनिर्माण व रेडिशन ग्रुप ने होटल व रिसोर्ट में ओबरोय ग्रुप, टीडब्लूआई, एसएलएमजी ने वेलनेस में, कोमयूस्म, बीएसएस से 4हजार 385 करोड़ रुपये के एमओयू किये गए.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: तेंदुए और उसके बच्चे का मिला शव वन विभाग जांच में जुटा


एमओयू करने वाले संस्थानों में जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी, यथार्थ हॉस्पिटल चिकित्सा, ओबेरॉय ग्रुप हॉस्पिटैलिटी इन्वेस्टमेंट, एसएलएमजी वेलनेस, डीएस ग्रुप फूड प्रोसेसिंग, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, ,इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण, रेडिएशन ग्रुप होटल व रिसोर्ट के क्षेत्र में निवेश करेंगे. इससे प्रदेश में हजारों लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. इस दौरान सचिव मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पांडेय, डॉ आर राजेश कुमार, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा व कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Advertisements
Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें