(बड़ी खबर)सुबह-सुबह भूकंप के झटके, तीव्रता 6.1,नुकसान की खबर नहीं नेपाल रहा केंद्र बिंदु

Ad
ख़बर शेयर करें

महज कुछ घंटों के भीतर में एक साथ चार देशों की धरती कांपी है. नेपाल, भारत, पाकिस्तान और तिब्बत. जब आप सो रहे थे, तब इन चारों जगह पर जोरदार भूकंप आया. अंधेरी रात में धरती कांप गई. नींद में सोए लोग जाग गए. बिहार से लेकर बंगाल तक इस भूकंप के झटके महसूस हुए. फिलहाल, इन भूकंपों से किसी नुकसान की खबर नहीं है.

भूकंप का केंद्र हिमालयी राष्ट्र के मध्य क्षेत्र के सिंधुपालचौक जिले में था. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक जिले के भैरवकुंडा में सुबह करीब 2:51 बजे (स्थानीय समय) आया. सुबह-सुबह आए इस झटके से नेपाल के कई इलाकों, खासकर पूर्वी और मध्य क्षेत्रों में लोगों ने भूकंप महसूस किया. भारत और तिब्बत, चीन के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

यह भी पढ़ें 👉  इंस्टाग्राम पर युवक के प्यार कनाडा से रामनगर पहुंची इंजीनियरिंग की छात्रा, 12वीं पास प्रेमी से रचाई शादी

किसी के घायल होने या बड़ी क्षति की तत्काल कोई सूचना नहीं है, लेकिन स्थानीय अधिकारी वर्तमान में प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का आकलन कर रहे हैं. नेपाल में विनाशकारी भूकंपों के इतिहास को देखते हुए, अधिकारियों ने निवासियों को संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दर्दनाक सड़क हादसा मैक्सी टैक्सी खाई में गिरी आठ लोगों की मौत तीन घायल,

बिहार की राजधानी पटना समेत नेपाल और पाकिस्तान में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक बिहार में देर रात करीब 2:30 बजे पटना, भागलपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में इसका असर देखने को मिला. इसका केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 बताई जा रही है.

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें