बड़ा हादसा, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, 27 की मौत, पीएम और सीएम ने जताया दुख

ख़बर शेयर करें

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हुआ है। एक ट्रैक्टर ट्रॉली फिसलकर तालाब में गिर गई. ट्रैक्टर ट्रॉली श्रद्धालुओं से भरी हुई थी. हादसे में मरने वालों की संख्या 27 बताई जा रही है मौके पर बचाव कार्य जारी है. घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने घटना पर दुःख जाहिर किया है।

40 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में तालाब में जा गिरी गई। ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु तालाब के पानी में डूब गए। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। अब तक 27 लोगों के मरने की सूचना है जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हैं। गंभीर हालत में कई को हैलट भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस के सामने भिड़ीं सास-बहू, जीजा-साले में जमकर हुआ जूतमपैजार-जाने फिर क्या हुआ

एसपी कानपुर आउटर समेत छह थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तालाब से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है।

कोरथा गांव निवासी राजू निषाद शनिवार को अपने एक साल के बेटे का मुंडन संस्कार कराने के लिए परिवार समेत 35-40 लोगों को लेकर बक्सर घाट उन्नाव स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में मुंडन कराने जा रहा था। सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे। शनिवार रात सभी लौट रहे थे कि तभी साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand:STF की रेड में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़,लालकुआं के दो भाई निकले सरगना, हल्द्वानी में होती थी सप्लाई

साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी श्रृद्धालू ट्रैक्टर-ट्राली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी देवी मंदिर गए थे. ट्राली में करीब 40 लोग सवार थे. वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे तालाब में ट्राली पलट गई. कुछ लोग किसी तरह से बाहर आए सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को बाहर निकलवाया. तालाब से अब तक 27 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. हालांकि अभी इसकी अधिकाधिक पुष्टि नहीं हो पायी है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:कालाढूंगी में टेंपो ट्रैवलर सड़क पर पलटा कई यात्री गंभीरघायल

कई अभी भी घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार श्रद्धालु साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी हैं. सभी फतेहपुर में चंद्रिका देवी देवी मंदिर गए थे।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें