उत्तराखंड: हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश को पार्टी ने दी अहम जिम्मेदारी हिमांचल विधानसभा चुनाव में बनाए गए पर्यवेक्षक

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं हिमाचल चुनाव में कांग्रेस सत्ता हासिल करने के लिए कमर कस चुकी है इसी के तहत राष्ट्रीय कांग्रेस नेतृत्व ने उत्तराखंड हल्द्वानी विधानसभा से कांग्रेस के युवा विधायक सुमित हृदयेश को पार्टी आलाकमान ने आगामी हिमांचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश को हिमांचल प्रदेश की जयसिंहपुर विधानसभा जिला कांगड़ा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।ऐसे में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत प्रियंका गांधी और हिमाचल प्रदेश चुनाव के विशेष प्रभारी के साथ साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  VIDEO:रामलीला के राम को मंच पर हार्ट अटैक से मौत, LIVE VIDEO आई सामने-देखे

हिमाचल विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी मिलने के बाद सुमित हिरदेश ने कहा कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से मिली जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विफलताओं एवं जन सरोकार से जुड़े सभी मुद्दों को और कांग्रेस के साथियों के साथ लेकर जनता के बीच जाने का काम करेंगे और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें 👉  VIDEO:बर्थडे पार्टी में मंच पर लग रहे थे ठुमके,स्टेज पर हर्ष फायरिंग में चल गई गोली, चली गई जान- वीडियो वायरल


गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल कर हैट्रिक के साथ सरकार बनाने की पूरी प्रयास करने में जुटी हुई है तो वहीं कांग्रेस बीजेपी के इस मिथक को तोड़ने के लिए सभी तरह से प्रयास करने शुरू कर दिए हैं कांग्रेस स्टार प्रचारकों के माध्यम से हिमाचल की सत्ता को हासिल करना चाह रही है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें