UPPSC Recruitment 2022: यूपीपीएससी ने इन पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 4 जून से आवेदन शुरू

Ad
ख़बर शेयर करें

UPPSC Recrutiment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ग्रुप सी पोस्ट के लिए माइन्स इंस्पेक्टर एग्जाम 2022 आयोजित करेगा। (UPPSC Mines Inspector Recrutiment) यूपीपीएससी माइन्स इंस्पेक्टर ऑनलाइन लआवेदन 04 जून 2022 से शुरू हो गई हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 04 जुलाई 2022 तक uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं हालांकि उम्मीदवार अपनी आवेदन फीस 01 जुलाई 2022 तक जमा कर सकते हैं।55 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in आनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखंड के गोपेश्वर में जली कार में मिली महिला की लाश का खुला राज, दोनों सवारियां निकलीं भाई-बहन,राज सुन हो जाएंगे हैरान

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा के स्तर पर अपने अभिलेख एवं आनलाइन आवेदन संबंधी हार्ड कापी आयोग को प्रेषित न करें। यह भी स्पष्ट किया है कि वर्तमान में रिक्त पदों की संख्या 55 है, जो कि विशेष परिस्थितियों में घट और बढ़ सकती है।

शैक्षिक योग्यता

शैक्षिक अर्हता में अनिवार्य अर्हता अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से खनन अभियंत्रण में तीन वर्षीय डिप्लोमा है। इस भर्ती में आवेदन के लिए आयु सीमा एक जुलाई 2022 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। दिव्यांगों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग के निर्देशानुसार पुन: आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC: उत्तराखंड में पटवारी सहित समूह-ग के 416 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, देखे आखरी तिथि व योगिता

एप्लीकेशन फीस

एप्लीकेशन फीस की बात करें तो अनरिजर्वड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 125 रुपये, एससी एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 65 रुपये, दिव्यांग कैंडिटेट्स को 25 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. वहीं एक्स सर्विसमेन को 65 रुपये की फीस देनी होगी. इसके अलावा डिपेंडेंट्स को उनकी कैटेगरी के मुताबिक फीस देनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु-शिष्या का रिश्ता कलंकित,कालेज में छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने का VIDEO वायरल.. मचा बवाल

एग्जाम पैटर्न

लिखित परीक्षा कुल 300 नंबर की होगी जिसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे. सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. इसमें जनरल स्टडीज से 50 नंबर के 25 सवाल, जनरल हिंदी के 50 नंबर के 25 सावल और माइनिंग इंजीनियरिंग से 200 नंबर के 100 सवाल पूछे जाएंगे. इस पूरे पेपर के करने के लिए कैंडिडेट्स को 3 घंटे (180 मिनट) का समय मिलेगा।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें