Nainital News:खाई में गिरी पिकअप, एक की मौत, 14 लोग घायल 6 की हालत नाजुक

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. चार दिन पहले ओखलकांडा में पिकअप वाहन के गिरने से सात लोगों की मौत हुई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे. रविवार देर रात करीब 11:30 बजे एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है घटना बेतालघाट थाना क्षेत्र का है जहां रातीघाट-बेतालघाट मोटर मार्ग पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी हादसे में वाहन में सवार एक की व्यक्ति की मौत हो गई

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News:युवती का शारीरिक शोषण' हुई गर्भवती, लगाया गंभीर आरोप

जबकि 14 लोग घायल हो गए.हादसे की सूचना मिलते ही घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर निजी वाहन से बेतालघाट सीएचसी ले जाया गया. जहां नैनीचैक निवासी 65 वर्षीय उम्मेद सिंह मौत हो गई जबकि वहां में सवार 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों में 6 लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.


घायलों ने बताया कि सभी लोग बेतालघाट महोत्सव से खरीदारी कर देर शाम वापस घर लौट रहे थे. थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायलों को सीएचसी लाया गया हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि रातीघाट-बेतालघाट मोटर मार्ग के बदहाल होने के चलते वाहन खाई में जा पलटी स्थानीय लोगों ने बताया कि कि बेतालघाट में बदहाल सड़क को सही कराने के लिए प्रशासन से मांग करते आ रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर-चम्पावत एनएच पर स्वाला में कैंटर खाई में गिरने का LIVE वीडियो आया सामने,चालक की लापरवाही-देखे-VIDEO

लेकिन प्रशासन और विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है. लोगों का आरोप है कि सड़क मार्ग ठीक नहीं होने के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं चार दिन पहले ही सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हुई है उसके बावजूद भी जिला प्रशासन सड़क बनाने की जहमत तक नहीं उठा रहा है. हादसे के बाद से लोगों में नाराजगी है पुलिस के मुताबिक मृतक का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें