Nainital News: घर में लगी भीषण आग, भारी नुकसान डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू-VIDEO


गर्मी के साथ आग की घटनाएं भी बढ़ानी शुरू हो गई है तल्लीताल क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम दो मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि मकान में मौजूद परिवार ने बाहर निकलकर खुद को बचाया। हालांकि आग में कमरा और वहां रखा सामान जल गया। पुलिस, स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शाम सवा सात बजे तल्लीताल सिटीजन होटल के पीछे धोबीघाट कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत राजकुमार अपने परिवार के साथ मौजूद थे। इसी दौरान ऊपर के कमरे से कुछ जलने की महक आई। इससे पहले वह कुछ समझ पाते टिन और फाइबर से बने कमरे में आग लग गई। इस पर वह बाहर भाग गए। इसी दौरान वहां भीड़ जमा हो गई और आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने पुलिस, दमकल को सूचना दी और बाल्टियों से आग पर पानी डालने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग से कमरे में रखा फर्नीचर, एलईडी, कपड़े व जेवर जल गए। उन्होंने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें