उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम ,इन चार जनपदों में हो सकती है भारी बरसात,येलो अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून. उत्तराखंड में दो से तीन दिनों के लिए बारिश से राहत मिलने के बाद एक बार फिर मौसम के तेवर बिगड़ने वाले हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 3 दिनों तक प्रदेश भर के कई हिस्सों में मौसम खराब हो सकता है और पहाड़ों में भारी बारिश का कहर एक बार फिर टूटता दिख सकता है।

मौसम विभाग ने कम से कम पांच ज़िलों के कई इलाकों में तेज़ और मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी करते हुए सभी सरकारी विभागों को एडवाइज़री भेज दी है. इधर, पहाड़ों में नेशनल हाईवे ठप होने का सिलसिला जारी है और भूस्खलन से खड़ी हो रही समस्याएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तीन महिलाएं गंभीर घायल

मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़, नैनीताल के कुछ इलाकों में लोग और यात्री सतर्क रहें क्योंकि यहां बादल टूटकर बरस सकते।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आशिक मिजाज डिप्टी जेलर की करतूत दुष्कर्म के मामले में डिप्टी जेलर गिरफ्तार पहुंचा जेल

3 दिन से रुकी बारिश के बाद बढ़ते तापमान ने एक बार फिर लोगों को गर्मी का अहसास दिलाया। पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने मैदान से लेकर पहाड़ तक कहीं स्थानों पर तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते के आखिर में दून और टिहरी में बादल फटने से जानमाल का खासा नुकसान हुआ था। ऐसे में मौसम विभाग ने फिर से लोगों को चेतावनी जारी की है कि बेवजह पहाड़ों पर और नदी नाले के किनारे नहीं जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:नाबालिग के पेट में अचानक उठा दर्द, डॉक्टर ने चेक किया तो उड़ गए सबके होश, पुलिस ने जीजा को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि अनावश्यक पहाड़ों पर नहीं जाए आपदा आने की स्थिति में है कंट्रोल रूम से संपर्क करें।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें