हल्द्वानी में पत्नी की मौत से पति को लगा सदमा,पति ने भी तोड़ा दम

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:साथ जीने-मरने की कसमें खाकर उन्हें ताउम्र निभाने वाले उदाहरण कभी-कभी ही दिखाई देते हैं.ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के मुखानी से सामने आया है जहां एक पति पत्नी की मौत की सदमें को बर्दाश्त नहीं कर पाया और पत्नी के मौत के पांच दिन बाद इस दुनिया को छोड़कर चल दिया.

बताया जा रहा है कि हिम्मतपुर मल्ला निवासी 55 वर्षीय माधवी सुयाल रक्षाबंधन के दिन सड़क हादसे में घायल हो गई थी जहां उनका इलाज चल रहा था माधवी का 22 अगस्त का निधन हो गया था.
पत्नी माधवी के मौत के बाद से 65 वर्षीय पति पूरन चंद्र सुयाल को ऐसा सदमा लगा कि वह बर्दाश्त ही नहीं कर पाए पत्नी की मौत के पांचवें दिन मंगलवार को अचानक तोड़ दिया. परिवार वालों के मुताबिक रक्षाबंधन के दिन पहले माधवी सुयाल अपने भाई को राखी बांधकर बेटे के साथ वापस लौट रही थी.

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand:शादीशुदा प्रेमिका निकली कातिल, घर बुलाकर पति और देवर से करवा दिया मर्डर


रास्ते में चक्कर आने की वजह से वह चलती बाइक से नीचे गिर गईं. उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया गया.यहां इलाज के दौरान 22 अगस्त को उन्होंने दम तोड़ दिया. उसके बाद से पति पूरन चंद्र सुयाल सदमे में रहने लगे. उनके बेटे मोहन चंद्र सुयाल ने बताया कि मां के देहांत के बाद पिता ने खाना-पीना भी बहुत कम कर दिया था. मंगलवार को पिता अचानक तबीयत खराब हुई और अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मंगलवार को चित्रशिला घाट पर दाह संस्कार किया गया.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें