सड़क पर खून से लथपथ हालत में मिला होमगार्ड का जवान उपचार के दौरान मौत

ख़बर शेयर करें

अपर जिलाधिकारी आवास पर ड्यूटी जा रहा होमगार्ड के जवान के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. मामला बागेश्वर जनपद का है बताया जा रहा कि होमगार्ड का जवान सड़क पर खून से लतपथ पड़ा हुआ था.जिसे आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भर्ती किया गया. लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान मौत हुई है. होमगार्ड की जवान की मौत के बाद परिवार में कोरा में बचा हुआ है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुलदार के शावक मिलने से हड़कंप, एक शावक की मौत

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि 57 वर्षीय होमगार्ड सुंदर राम पुत्र माधो राम निवासी ग्राम आरे रविवार रात कपकोट रोड स्थित कठायतबाड़ा के पास खून से लथपथ बेहोशी की हालत में सड़क पर मिला. स्थानीय लोग घायल को 108 से जिला चिकित्सालय भर्ती कराया इनके शरीर में चोट लगने तथा नाक से खून निकलने के कारण इन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें रात के हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल को भेजा जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है.


बताया जा रहा है कि होमगार्ड का जवान अपर जिलाधिकारी के आवास पर रात्रि ड्यूटी के लिए अपनी साईकिल से आ जा रहा था संभवत किसी अज्ञात वाहन से टक्कर मारी दी होगी. जब वह डूयूटी पर नहीं पहुंचा तो साथी होमगार्ड ने उनके मोबाइल पर फोन मिलाया तो जिला अस्पताल वालों ने फोन उठाया. तब घटना की जानकारी हुई.
मृतक के चार बेटे हैं सभी की शादी हो गई है. सामाजिक कार्यकर्ता दीपक खेतवाल ने कहा कि होमगार्ड के मौत की जांच होनी चाहिए साथ पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक मुआवाजा देने की मांग की है.
हल्द्वानी मेडिकल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें