Uttarakhand News:रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड को मिलेगी कई ट्रेनों की सौगात

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को नई दिल्ली में रेल भवन पहुंचकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में ट्रेन कनेक्टिविटी को बेहतर बनाए जाने को लेकर चर्चा
सीएम धामी ने रेल मंत्री से लखनऊ से देहरादून और देहरादून से अहमदाबाद के बीच ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस के संचालन व पर्वतीय क्षेत्रों में रेल सेवा के विस्तार के दृष्टिगत बहुप्रतीक्षित टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन निर्माण की स्वीकृति जल्द देने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चलती कार अचानक बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे बाप-बेटे-देखे-VIDEO


इसके अलावा दून एक्सप्रेस में कोटद्वार के कोच, जनता एक्सप्रेस में रामनगर के कोच का दोबारा परिचालन करने का अनुरोध किया. वहीं, टनकपुर से राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी तक नई रेल सेवा शुरू करने की मांग की. सीएम पुष्कर धामी का कहना था कि रेल सेवाओं के विस्तार से प्रदेशवासियों और पर्यटकों के लिए यातायात सुगम होगा. साथ ही उत्तराखंड की आर्थिकी भी मजबूत होगी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर शराब लेने पहुंचे DM, सेल्समैन ने 20 रुपये ज्यादा लेकर दी बोतल और फिर…देखे-VIDEO

जिस पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में रेल सेवाओं के विस्तार से यहां का यातायात सुगम होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है, जहां की प्राकृतिक सुंदरता और तीर्थ स्थलों की अपनी ऐतिहासिक महिमा है. देश और दुनिया के बहुत सारे लोग उत्तराखंड आते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News:युवती का शारीरिक शोषण' हुई गर्भवती, लगाया गंभीर आरोप

रेलवे के विस्तार से यहां आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी.मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रेल कनेक्टिविटी बढ़ने से प्रदेशवासियों और पर्यटकों को आसानी होगी, साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री धामी को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें